Wednesday 24 April 2013

महारथी अभिमन्यु की मातृगर्भ मे युद्धविद्या सिखने का प्रमाण मिलने लगे है, वैज्ञानिकों ने खोज












महारथी अभिमन्यु की मातृगर्भ मे युद्धविद्या सिखने का प्रमाण मिलने लगे है, वैज्ञानिकों ने खोज 

महारथी अभिमन्यु की मातृगर्भ मे युद्धविद्या सिखने का प्रमाण मिलने लगे है, वैज्ञानिकों ने खोज निकाला है के गर्भ के शिशुओं भी भाषण की ध्वनि सीखता है : अध्ययन 2 जनवरी, 2013

यह अध्ययन हाल ही में ऑनलाइन जर्नल Acta Paediatrica में दिखाई दिया।

SOURCE: University of Washington, news release, Jan. 2, 2013
http://www.washington.edu/news/2013/01/02/while-in-womb-babies-begin-learning-language-from-their-mothers/
पौराणिक चरित्र महारथी अभिमन्यु अपनी माँ के गर्भ में युद्ध के रहस्यों को सीखने की कहानि का अब कुछ तर्कसंगत आधार हो सकता है। नवीनतम वैज्ञानिक सबूत से पता चला है कि बच्चे उनके गर्भ के समय से ही सुनते है और भाषा कौशल सीखते है। फ्रांसीसी वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्भ के बच्चे अपने जन्म के तिन महीने पहले ही भाषण ध्वनियों में अंतर करना सिख जाता है। अमेरिका में Pacific Lutheran University के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पता लगाया है कि बच्चे गर्भाशय में भी मातृभाषा के विशिष्ट ध्वनियों चुन सकते हैं। अध्ययन ने इस अनुमान को नकार दिया है कि बच्चे पैदा होने के बाद ही भाषा सीखते है। “ यह पहला अध्ययन है जिससे पता चलता है की हम पैदा होने से पहले ही अपनी मातृभाषा की भाषण ध्वनियों को सीखते है ” - क्रिस्टीन मुन, जो अध्ययन का नेतृत्व कर रहे उन्होंने कहा। ज्यादातर वैज्ञानिक अब आश्वस्त है कि अर्जुन के पुत्र अभिमन्यु युद्ध के चक्रव्यूह गठन को भेदने की कला माँ सुभद्रा के गर्भ सीखी। 

No comments:

Post a Comment