Monday 29 April 2013



सावधान ... जानसन एंड जानसन का बेबी पाउडर आपने बच्चे की स्किन को गम्भीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है .. 

जी हाँ , मित्रो, गुजरात और महाराष्ट्र सहित देश के कई हिस्सों में लोगो ने एफडीए और दूसरी कई सरकारी अथारितिज को शिकायत भेजी थी की जॉन्सन एंड जोन्सन का बेबी पाउडर से बच्चों की चमड़ी लाल हो जा रही है .. यहाँ तक की कई बच्चों के डाक्टरों ने भी इस बारे में शिकायत किया की उनके यहाँ ऐसे बच्चे आ रहे है जिसको जानसन का बेबी पाउडर नुकसान पहुंचा रहा है |

फिर सरकार ने जब इस बारे में जाँच की तो पता चला की पाउडर को बैक्टीरिया से मुक्त रखने के लिए इथिलिन आक्साइड का प्रयोग किया गया था लेकिन उसकी मात्रा तीन गुनी ज्यादा हो गयी थी ..

जानसन एंड जानसन ने अपनी गलती मान ली है .. और उसने सरकार को भरोसा दिया की है सभी बेबी पाउडर बाज़ार से वापस ले लिए जायेंगे |

No comments:

Post a Comment